नई दिल्ली/नवप्रदेश। corona in india: देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। पिछले 76 दिनों मेें देश में सबसे कम कोरोना मामले सामने आए हैं।
corona in india: पिछले 24 घंटे में आज बुधवार को देशभर में 62,224 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटे में करीब 2542 लोगों की मौत हुई है।
1,07,628 लोग रिकवर होकर घर लौटे चुके हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 28 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अभी भी 8,65,432 एक्टिव केस मौजूद हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,79,573 तक पहुंच गया है।
देशभर में अब तक कोरोना वायरस (corona in india) से 2,96,33,105 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 2,83,88,100 लोग अब तक कोरोना से रिकवर हुए हैं। वहीं अब तक 26,19,72,014 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।