नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (Corona in India) संकट के बीच क्या 25 सितंबर से देश में एक बार फिर लॉकडाउन (lockdown again from 25th of September) लग रहा है? सवाल इसलिए खड़ा हो गया क्योंकि देश में कोरोना मरीजों की दिनबदिन बढ़ती संख्या के बीच अफवाहों (rumor) को भी बल मिलने लगा है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह मेसेज वायरल हो रहा है कि अगले 25 सितंबर से देश में 46 दिन का कड़क लॉकडाउन (lockdown again from 25th September) लगने जा रहा है। देश में कोरोना (Corona in India) मरीजाें की बढ़ती संख्या के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मेसेज की काफी चर्चा रही।
दरअसल इस मेसेज में राष्ट्रीय आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण (NDMA) के नाम का एक पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में कहा गया है कि 25 सितंबर से एक बार फिर लॉकडाउन लगने जा रहा है। लेकिन पीआईबी ने इस मेसेज को फर्जी (fake message) करार दिया है। पीआईबी की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि वायरल पत्र को भी फर्जी (fake letter) बताया है।