नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश में कोरोना (corona in india) लगातार अपने पांव पसार रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक संक्रमितों (infected people increased) की संख्या बढ़कर 59764 हो गई है।
जबकि मृतकों का आंकड़ा 2000 के पास आ गया है। चिंता करने वाली बात यह भी है के संक्रमण के मामले बढ़ने की रफ्तार फिर से बढ़ गई है। अब भारत में कोरोना (corona in india) के मामले 10 दिन में दोगुने हो रहे हैं। जबकि तीन-चार दिन पहले यह दोगुने होने की रफ्तार 13 दिन पर पहुंच गई थी ।
24 घंटे में 3320 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल मामले बढ़कर 59,764 पर पहुंच गए हैं, जिसमें से 1986 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 3,320 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं दुनिया की बात करें तो अब तक दुनिया में संक्रमितों (infected people increased) का आंकड़ा 40 लाख 14 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 2 लाख 76 हजार हो गया है।
भारत में अब रोज 3000 से ज्यादा केस
भारत में 3 मई को 24 घंटे में 2,553 मामले सामने आए थे। लेकिन इसके बाद से अब 3 हजार से ज्यादा मामले रोज सामने आ रहे हैं। 4 मई को 3,900 कोरोना के केस सामने आए। इसकी वजह से कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार बढ़ गई है। हालात यदि ऐसे ही बने रहे तो यह देश के लिए चिंता का विषय होगा। बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुूआ है। वहीं मौतों के मामले में इटली का दूसरा नंबर है। अमेेरिका में मृतकाें का आंकड़ा 78 हजार के पार हो गया है। वहीं इटली में मृतकों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है।