नई दिल्ली, नवप्रदेश। देश में कोरोना (corona in india) संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 600 के पार हो गई है। मंगलवार की सुबह प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल कोरोना पॉजिटिव (corona positive cases increasing) की संख्या18601 हो गई है।
वहीं देश में कोरोना (corona in india) संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर भी 590 हो गया है। सोमवार शाम को जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव (corona positive cases increasing) की संख्या 17656 थी। सोमवार शाम तक मृतकों का आंकड़ा 559 था। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पिछले आंकड़े के अनसार 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1336 रोगी सामने आए। यह आंकड़ा सबसे अधिक है।
24 घंटे में 47 की गई जान
वहीं राहत की बात यह है कि इलाज के बाद 3252 लोग स्वस्थ हो गए है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में मृतकों के आंकड़े में इजाफा हुआ है। 24 घंटों में 47 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक इस समयावधि में मृतकों की सर्वाधिक संख्या है। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।
ये अहम जानकारियां
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी जानकारी के अनुसार अब तक देश में 18 हजार से ज्यादा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
राष्ट्रपति भवन में कोरोना का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने 125 परिवारों को क्वारंटाइन में रखने की सलाह दी है।
संपूर्ण विश्व में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 65 हजार पहुंच गया है। और 24 लाख लोग संक्रमित हैं। अधिकांश मौतें यूरोप में हुई हैं।