Site icon Navpradesh

BREAKING : छग में लगातार दूसरे दिन 5 हजार पार नए संक्रमित, 36 मौतें वो भी चौंकाने वाली, इस जिले में…

corona in cg 2021, corona cases increase in chhattisgarh,

corona in cg 2021, corona cases increase in chhattisgarh,

corona in cg 2021 : प्रदेश में रविवार को 5250 कोरोना मरीज मिले हैं

रायपुर/नवप्रदेश्। corona in cg 2021 : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 5 हजार के पार हो गया है। प्रदेश में रविवार को 5250 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में 36 मौतें भी दर्ज की गई है।

मौतों को लेकर चौंकाने वाला तथ्य यह भी सामने आ रहा है कि कोमॉर्बिडिटी वाले मरीजों व बिना किसी बीमारी वाले मरीजों की मौत का आंकड़ा अब एक जैसा आने लगा है। रविवार को जहां 17 कोमॉर्बिडी वाले कोविड मरीजों की मौत हुई तो वहीं 15 ऐसे मरीजों की मौत हुई है, जिन्हेंं कोई बीमारी नहीं थी।

सुकमा में मिला सिर्फ 1 मरीज


रायपुर में 1213 नए मरीज मिले हैं। वहीं 995 के साथ दुर्ग दूसरे नंबर पर रहा। 487 के साथ बेमेतरा तीसरे नंबर पर आ गया है। जबकि 425 के साथ राजनांदगांव चौथे नंबर पर रहा। सबसे कम सिर्फ एक मरीज सुकमा में मिल है। मौतों के मामले में भी रायपुर सबसे आगे है। रायपुर में 14 की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में यह आंकड़ा 10 रहा। बिलासपुर में 3 मौते हुई हैं।

Exit mobile version