ग्रेटर नाएडा /नवप्रदेश। कोरोना (corona) संकट काल में ग्रेटर नोएडा (greater noida) में एक चीनी महिला (chinese woman) को उसीके पड़ोसी एक पुरष (man) द्वारा पीटे (beat) जाने का मामला सामने आया है।
दरअसल चीनी महिला chinese womanसोसायटी में बाहर निकल कुत्ते को कुछ खिला रही थी। इसको लेकर ही पड़ोसी पुरुष व उसके बीच विवाद हो गया। मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (greater noida) की एटीएस ग्रीन पैराडाइस सोसायटी का है। कोरोना (corona) संकट के बीच इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।
इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान
25 मई का की थी महिला ने शिकायत
पुलिस उपायक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि उन्हें चीनी महिला की ओर से 25 मई को शिकायत प्राप्त हुई थी, जो एटीएस ग्रीन पैराडाइस सोसायटी की रहने वाली। उसने पड़ोसी पुरुष पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। इसके आधार पर संबंधित पुरुष के खिलाफ भादंवि की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।
मेडिकल रिपोर्ट आने पर गिरफ्तारी
बाद में महिला का मेडिकल एग्जामिनेशन किया गया। मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी ने बताया दोनों के बीच सोसायटी में कुत्ते को कुछ खिलाए जाने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है।