Site icon Navpradesh

CORONA GOOD NEWS : कोरोना तांडव के बीच दूसरे दिन भी मरीजों ने….अब 2 लाख से ज्यादा मरीजों ने ऐसे दी…

Corona Cases In India,

नयी दिल्ली। CORONA GOOD NEWS: देश में कोरोना का तांडव जारी है और पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 3.49 लाख नये मामले सामने आये हैं हालांकि राहत की बात यह भी रही कि लगातार दूसरे दिन भी रिकार्ड दो लाख से अधिक मरीजों ने इस महामारी को मात दी है।

इस बीच देश में शनिवार को 25 लाख 36 हजार 612 व्यक्तियों को कोरोना (CORONA GOOD NEWS) का टीका लगाया गया तथा अब तक 14 करोड़ 09 लाख 16 हजार 417 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,49,691 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 हो गया।

इस दौरान 2,17,113 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इससे पहले रविवार को रिकार्ड 2,19,838 संक्रमितों ठीक हो जाने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक एक करोड़ 40 लाख 85 हजार 110 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 26,82,751 हो गयी है वहीं 2767 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,92,311 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 83.05 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 15.82 प्रतिशत हो गयी है , जबकि मृत्युदर कम होकर 1.13 फीसदी रह गयी है।

Exit mobile version