एम्सटर्डम/.ए.। कोरोना (corona) ने एक फ्लाइट (flight) में यात्रियों को बीच सफर लड़ा (fight) दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह फ्लाइट नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम (amsterdam) से स्पेनिश आयरलैंड जा रही थी। लेकिन कोरोना ने बीच सफर यात्रियों को लड़ा दिया मारपीट इतनी हुई कि फ्लाइट (flight) के स्टाफ को आना पड़ा।
स्टाफ के समझाने पर मामला शांत हो सका। दरअसल एम्सटर्डम (amsterdam) से आयरलैंड जा रही केएलएम की इस फ्लाइट में एक युवक बिना मास्क के बैठ था। फ्लाइ के स्टाफ ने उसे मास्क पहनने के लिए कई बार कहा, लेकिन वो नहीं माना। अन्य यात्रियों ने भी उसे मास्क पहनने के लिए कहा लेकिन उसने किसी की एक न सुनी। लिहाजा यात्री उसे पीटने लगे।
फ्लाइट (flight) में मौजूद युवक का दोस्त उसके पक्ष में उतर आया और अन्य यात्रियों से बहस करने लगा। फिर क्या… लोगों ने उसकी भी धुनाई (fight) शुरू कर दी। केएलएम की फ्लाट में इतना हंगामा मच गया कि आखिरकार बीच बचाव करने के लिए स्टाफ को आना पड़ा । स्टाफ ने सभी को समझाया तब जाकर मामला शांत हो सका।