रायपुर/नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona effect) वायरस पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। चीन में सर्वाधिक लोगों की जान ले चुका कोरोना भारत (indian tradition ) में भी दस्तक दे चुका है। अब तक भारत में 29 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
लेकिन इस सबके बीच एक खबर ये भी है कि दुनिया (world accepting indian tradition) के तमाम देश अब भारतीय (indian tradition) परंपरा को अपनाने पर जोर दे रहे है। दरअसल कोरोना (corona effect) के बारे में यह भी खबर है कि यह एक दूसरे के हाथ मिलाने पर भी फैल जाता है।
इसलिए अब दुनिया (world accepting indian tradition) के तमाम देशों के नेता अपने यहां के लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे हाथ मिलाकर नहीं बल्कि भारतीय परंपरानुसार हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन करें। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin nenyahu) ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वे भारतीय परंपरानुसार हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन करें न कि हाथ मिलाकर।
नेतन्याहू (benjamin netnyahu) ही नहीं इस संबंध में जर्मनी का चांसलर अंजेला मर्केल का भी उदाहरण सामने आया है। जब अंजेला मर्केल से कुछ डेलिगेट्स ने हाथ मिलाना चाहा तो उन्होंने हाथ मिलाने से मना कर दिया।