Site icon Navpradesh

CORONA: दूसरी लहर के समय गंगा में शव बहाने की बात हुई सही साबित, मुआवजा दे सरकार : राहुल गांधी

CORONA, During the second wave, the talk of shedding dead bodies in the Ganges proved right, the government should give compensation: Rahul Gandhi,

corona second wave

नयी दिल्ली। corona second wave: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पीडि़तों के शवों को गंगा में बहाने की बात अब नमामि गंगे परियोजना के प्रमुख भी मान चुके हैं, इसलिए सरकार को पीडि़त परिजनों की आर्थिक मदद कर उन्हें न्याय देना चाहिए।

श्री गांधी ने ट्वीट किया, गंगा (corona second wave) की लहरों में कोविड मृतकों के दर्द का सत्य बह रहा है जिसे छुपाना संभव नहीं। पीडि़त परिवारों को हर्जाना देना न्याय की तरफ़ पहला कदम होगा। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की जिसमें कहा गया है कि नमामि गंगे परियोजना के प्रमुख ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि दूसरी लहर के दौरान गंगा में बहाई गई थी पीडि़तों की लाशें।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी कहा कि सरकार भले ही आंकड़े छिपाती रही हो लेकिन अब नमामि गंगे परियोजना के प्रमुख ने भी स्वीकार कर लिया है कि गंगा में शव बहाए गये थे। उनका कहना था कि सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए विशेषज्ञों की बात पर ध्यान देना चाहिए।

Exit mobile version