–CORONA Durg: कोई भी व्यक्ति कांटेक्ट न छुपायें, अन्यथा होगी कार्यवाही-निगम
-CORONA Durg: रात में अपार्टमेंट पहुॅचें निगम आयुक्त, बाजार क्षेत्र में जाकर की अपील
दुर्ग। CORONA Durg: नगर पालिक निगम दुर्ग में कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने पर निगम आयुक्त ने न्यू आदर्श नगर, बोरसी स्थित अपार्टमेंट में जाकर जानकारी लिये। उन्होनें इस क्षेत्र को कन्टेनमेंट घोषित कर यहाॅ आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने अधिकारियों को निर्देश दिये ।
वे रात्रि 8.00 बजे बाजार क्षेत्र में व्यवसायियों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने सख्त निर्देश दिये । इस दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
अपार्टमेंट सहित आवासीय काम्पलक्सों की भी करें जाॅच-
आयुक्त श्री मंडावी ने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि शहर में स्थित अपार्टमेंट और आवासीय काम्पलेक्सों को भी सर्च करें। वहाॅ आने-जाने वाले लोगों की जानकारी लें। बाहर से आने वाले लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग (CORONA Durg) की जानकारी लेकर रिपोर्ट देवें । उन्होनें कहा किसी भी व्यक्ति द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग और कोरोना टेस्ट की जांच छुपाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ।
रात के समय बाजार क्षेत्र में 25 लोगों पर हुई कार्यवाही-
आयुक्त श्री मंडावी के द्वारा रात्रि के समय बाजार क्षेत्र में पहुॅचकर दुकानदारों से अपील कर कहा कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन करें, कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नही ंकर रहे व्यवसायियों पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।
आयुक्त के निर्देश पर बाजार विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र में रात के समय घूम-घूमकर मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों और ग्राहकों पर कार्यवाही कर 2950 रुपये जुर्माना वसूल किये।
बाजार क्षेत्र के सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वे अपने दुकान के सामने सोशल डिस्टेंस के लिए गोला बनाकर रखें। दोबारा भीड़-भाड़ मिलने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराये जाने पर दुकानदार पर 500 से 1000 रु0 जुर्माना लगाया जाएगा ।