Site icon Navpradesh

BREAKING : इस शहर में कोरोना से घर पर हुई मौत तो परिजन ही करेंगे अंतिम संस्कार, मिलेगा…

corona deceased last rites, corona deceased last rites to be performed by family members in pune, navpradesh,

corona deceased last rites

Corona deceased last rites : अब नियमों भी बदलाव देखने को मिल रहा है


पुणे। कोरोना (corona deceased last rites) से यदि किसी व्यक्ति की घर पर मौत हुई तो उसका अंतिम संस्कार मृतक के परिजन को ही करना होगा। वो भी सभी नियमों का पालन करते हुए।

अंतिम संस्कार परिजन ही करेंगे। महानगरपालिका द्वारा शव वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह नियम पुणे महानगरपालिका की ओर से लागू किया गया है। कोरोना के अत्यंत भयावह रूप इस साल देखने को मिल रहा है।

महाराष्ट्र में तो दूसरी लहर का सर्वाधिक असर देखा जा रहा है। लहर के साथ नियमों में परिवर्तन भी देखा जा रहा है। पिछले वर्ष कोरोना से मृत्यु होने वाले का चेहरा देख पाना भी परिजनों को नसीब नहीं होता था।

संक्रमण को रोकने के लिए सख्त नियमों के कारण यह व्यवस्था थी। अस्पताल के कर्मचारी ही कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करते थे। परिवार के सिर्फ तीन चार लोगों को ही श्मशान जाने की अनुमति होती थी।

लेकिन अब नियमों भी बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे एक ही बदलाव पुणे महानगर पालिका ने किया है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से आई न्यूज 18 लोकमत की खबर के अनुसार यदि पुणे शहर में किसी की कोरोना (corona deceased last rites) से घर में मौत हुई तो उसके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी परिवार के सदस्यों की होगी। शव के अंतिम संस्कार के लिए लगने वाली जरूरी कागजी कार्रवाई भी परिजन ही करेंगे।

पीपीई किट व बॉडी बैग भी मिलेगा

अंतिम संस्कार के लिए पुणे महानगरपालिका की ओर से मृतक के परिजन को चार पीपीई किट व बॉडी बैग भी दिया जाएगा। परिवार के चार सदस्यों को पीपीई किट पहनकर मृतक का अंतिम संस्कार करना होगा।

Exit mobile version