Site icon Navpradesh

Shocking : Corona से हर 15 सेकंड में हो रही एक मौत, हर 24 घंटे में…

Corona death, one death in every 15 second, wrorld, navpradesh,

Corona death, one death in every 15 second, wrorld, navpradesh,

नई दिल्ली/ ए.। कोरोना (Corona death) से हर 15 सेकंड  में एक मौत (one death in every 15 second) हो रही  है। अब तक दुनिया में  कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 लाख हो गई है।

कोरोना (corona death) से अमेरिका, ब्राजील, भारत व मैक्सिको सर्वाधिक प्रभावित देश हैं। इन देशों में मृतकों की संख्या सबसे अधिक हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक, पिछले 2 हफ्तों में दुनियाभर (world) के आंकड़ों से यह सामने आया है कि हर 24 घंटे में औसतन 5900 लोगों की मौत हुई है।

यानी कि हर एक घंटे में 247 लोगों की मौत  कोरोना से हुई है। और हर 15 सेकंड में  कोरोना से दुनिया में एक मौत (one death in every 15 second) हो रही है। विश्व (world) में अब तक 7 लाख 5 हजार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि कुल 1 लाख 87 हजार से ज्यादा संक्रमित हो गए हैं।

दुनिया में अमेरिका कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राइटर्स की रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से हर दिर 1000 से ज्यादा संक्रमित लोगों की मौत हो रही है। वहीं भारत में हर दिन 50 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

Exit mobile version