Site icon Navpradesh

BREAKING : कोरोना से पति की मौत, पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध, ये किया था पत्नी ने…

corona death in bhandara, case registered against wife on husband corona death, navpradesh,

corona death in bhandara

भंडारा। कोरोना (corona death in bhandara) से पति की मौत होने पर पत्नी के खिलाफ केस (case registered against wife on husband corona death) दर्ज किया गया है। इसे देश में अपने प्रकार का पहला मामला बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पति की कोरोना (corona death in bhandara) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी उसे अस्पताल न ले जाकर पत्नी घर लेकर गई। उपचार के बिना घर में उस व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके कारण पत्नी के खिलाफ प्रकरण (case registered against wife on husband corona death) दर्ज किया गया है। घटना महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लाखांदुर का है। यहां एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट 28 सितंबर  को पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद उसकी पत्नी को अपने पति को भंडारा के जिला अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने ऐसा  नहीं किया । पत्नी उसे घर लेकर गई। लेकिन घर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद तहसील चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर कोरोना से मृत व्यक्ति की पत्नी के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसे देश में इस तरह का पहला मामला बताया जा रहा है।

राहुल गांधी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस। देखिये पटियाला, पंजाब से लाइव। नवप्रदेश टीवी पर।

https://youtu.be/vIlxTI10pWE
Exit mobile version