Site icon Navpradesh

Corona ने दंतेवाड़ा के ग्रामीणों को ‘नक्सली स्टाइल’ में ये काम करने को कर दिया मजबूर !

corona dantewada, dantewada gaonbandi, pamphlet and posters of no entry to villages, navpradesh,

corona dantewada, dantewada gaonbandi,

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। कोरोना (corona dantewada) वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दंतेवाड़ा (dantewada gaonbandi) के विभिन्न गांवों के लोगों ने गांवबंदी कर दी है। इसके लिए जगह-जगह बैरियर बनाए गए हैं तो वहीं कहीं पेड़ों पर छिंद के कांटों से नक्सली स्टाइल में पर्चे (pamphlet and posters of no entry to villages)  लटकाए गए हैं।

dantewada gaon bandi

दंतेवाड़ा (corona dantewada) के जिन गांवों में बैरियर बनाए गए हैं, उन बैरियर पर पोस्टर लगाए गए हैं कि कोरोना (corona dantewada) वायरस के मद्देनजर दूसरे गांवों व राज्यों के लोगों को गांव में प्रवेश निषेध किया गया है। पेड़ों पर  लटकाए गए पर्चों में कोरोना वायरस के मद्देनजर मुर्गा बाजार बंद रखे जाने की बात लिखी गई है।  

dantewada gaon bandi

बालूद गांव में ग्रामीणों ने बैरियर लगाकर इस पर पोस्टर लगाए हैं। जबकि रेंगानार गांव में नक्सली पैटर्न में गांव के आसपास दर्जनों पेड़ पर मुर्गा बाजार बंद के पोस्टर छिंद कांटों से ग्रामीणों ने पंचायत की तरफ से पर्चे (pamphlet and posters of no entry to villages) ठोक रखे हैं। इन पोस्टरों पर लिखा हुआ है- मुर्गा बाजार दिनांक 26-3-2020 से 3-4-2020 तक बंद रहेगा। वजह कोरोना वायरस बताइ्र गई है। बता दें कि मुर्गा बाजार बस्तर का सबसे फेमस बाजार है, जहां ग्रामीण मुर्गों की लड़ाई करवाकर जीत-हार का खेल खेलते हैं। इन बाजारों में हजारों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंच है जो अब पूरी तरह से बन्द रहेगा।

Exit mobile version