नयी दिल्ली। CORONA: देश में चार दिन बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले 16 हजार से कम हुए हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 15,510 मामले सामने आये हालांकि इसी अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले चार हजार से अधिक बढ़ गये हैं।
इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 43 लाख एक हजार 266 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (CORONA) की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,510 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 96 हजार से अधिक हो गयी है।
इससे पहले 25 फरवरी को 16,738, 26 फरवरी को 16,577, 27 फरवरी को 16,488 और 28 फरवरी को 16,752 नये मामले आये थे। पिछले 24 घंटों में 11,288 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 86 हजार 457 लोग कोरोनामुक्त (CORONA) हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4116 बढ़कर 1.68 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 106 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 157 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर घटकर 97.07 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.52 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.41 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 4478 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 78,212 हो गयी है।
राज्य में 3753 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.24 लाख हो गयी है जबकि 62 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,154 हो गया है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1094 घटकर 49,709 रह गये तथा 4333 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख के पार हो गया है जबकि 15 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4197 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5823 हो गये हैं।
राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,331 हो गया है तथा अब तक 9.33 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4022 रह गयी है तथा अभी तक 12,496 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.35 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3307 रह गये हैं और 10,268 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में अब तक 5.61 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 196 बढ़कर 4632 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.71 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5832 मरीजों की जान जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले घटकर 2774 रह गये हैं। राज्य में 3.05 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं दो और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3835 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 119 बढ़कर 2785 हो गये हैं तथा अब तक 2.55 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3864 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।