Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: कोरोना संक्रमण से कांग्रेस नेता की मौत, राहुल गांधी ने दु:ख जताया…

corona, congress leader dies, gujrat, navpradesh,

corona, congress leader dies

अहमदाबाद/नवप्रदेश। कोराना (corona) संक्रमण से एक कांग्रेस नेता (congress leader dies)  की मौत हो गई है। ये नेता गुजरात कांग्रेस के हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके मुताबिक गुजरात (gujrat) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (congress leader dies) बद्रुद्दीन शेख की कोरोना (corona) संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

बद्रुद्दीन कांग्रेस के नगरसेवक थे और अहमदाबाद महानगरपालिका में विपक्ष के नेता भी थे। बद्रुद्दीन पर एसवीपी अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन उन्हें तमाम कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। बद्रुद्दीन के निधन पर गुजरात (gujrat) के साथ ही देशभर के कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version