Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : कोरोना पर सीएम बघेल ने 4 बजे बुलाई मंत्रियों की बैठक, लॉकडाउन…

corona, cm baghel, meeting of ministers, navpradesh,

corona, cm baghel, meeting of ministers,

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने शनिवार शाम चार बजे अपने आवास पर मंत्रियों की बैठक (meeting of ministers) बुलाई है।

इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर चर्चा होने की संभावना है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों केे मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है। उल्लेखनीय है पिछले कुछ दिनों से विपक्षी दल भाजपा के साथ ही कांग्रेस के भी जनप्रतिनिधि प्रदेश में फिर से लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं। कुछ भाजपा नेताओं की ओर से लॉकडाउन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखे गए थे। वहीं प्रदेश से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भी लॉकडाउन लगाने की वकालत की थी।

बता दें कि प्रदेशस में पिछले कुछ दिनों से हर दिन कोरोना (corona) के 150 से ज्याादा मामले सामने आ रहे हैं। जबकि रायपुर में हर दिन नए मरीजों का आंकड़ा कभी 100 के आसपास तो 100 के ऊपर हो रहा है। शुक्रवार को तो प्रदेश में एक ही दिन 242 मरीज सामने आए थे। इनमेंं अकेले रायपुर जिले से ही 127 मरीज थे। इन परस्थितियों के मद्देनजर सीएम बघेल (cm baghel) ने मंत्रियों की बैठक (meeting of ministers) बुलाई है। इसमें लॉकडाउन को लेकर चर्चा की संभावना है।

Exit mobile version