रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (cm baghel and pm modi appeal) की अपील से छत्तीसगढ़ के लोग कैसे जागरूक (awareness) हो रहे हैं इसका पता इस सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो (viral video) से चलता है। इस वीडियो (viral video) में साफ है कि कैसे दोनों नेताओं की अपील छत्तीसगढ़ी भाषा (spreading in chhattisgarhi language) में जनता तक पहुंच रही है।
इस वीडियाे में एक श्ख्स छत्तीसगढ़ के मनरेगा मजदूरों (cg manrega labourer) को बता रहा है कि कारोना (corona) से बचने के लिए उन्हें किस तरह कौन सी सावधानियां बरतनी हैं। इस वीडियो में शख्स छत्तीसगढ़ी भाषा (spreading in chhattisgarhi language) में बता रहा है कि किस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री (cm baghel and pm modi appeal) भूपेश बघेल व प्रधानमंत्री मोदी ने बचाव व सावधानी बरतने के तरीकेे बताए हैं। और किस तरह से पूरा प्रशासन इस विषम परिस्थिति से लड़ने के लिए एकजुट होकर काम कर रहा है।
शख्स कहता है कि जो भी लोग बाहर कमाने गए थे और लौटकर आ रहे हैं उन्हें तत्काल इसकी जानकारी गांव की पंचायत मेंं देनी है। वह कह रहा है कि साबुन से हाथ धोते रहना है। खुशी या गम जताने के लिए एक दूसरे के गले मिलकर रोना नहीं है न ही पैर छुना है।
बस हाथ जोड़कर नमस्ते करना है। यह शख्स आगाह कर रहा है कि सावधानियां बरतें। गांव में किसी एक को भी संक्रमण हो गया तो पूरा गांव का गांव तबाह हो जाएगा। देश-विदेश कहीं भी इसकी दवाई नहीं बनी है। वह मजदूरों से कह रहा है कि आज काम पर आ गए हो तो करो पर शायद कल से कोई काम न हो। संभवतया यह शख्स मनरेगा मेट हो सकता है। बहरहाल उसकी यह अपील कोरोना से लड़ने व जागरूकता (awareness) फैलाने में अहम साबित हो सकती है।