Site icon Navpradesh

Exclusive: छग के इस दफ्तर में अफसर-कर्मियों को संक्रमण से बचा रहा अलार्म

corona, chhattisgarh, samvad chhattisgarh, hand wash, navpradesh,

corona chhattisgarh alarm used to fight corona

रायपुर/नवप्रदेाश। कोरोना (corona) से रोजमर्रा के कार्य करते हुए भी कैसे बचा जाए? ये सवाल आज हर किसी के मन में उठ रहा है। उपाय सूझ नहीं रहे हैं। लेकिन प्रदेश (chhattisgarh) के संवाद दफ्तर (samvad chhattisgarh) में इसका जवाब व उपाय दोनों ढूंढ लिए गए हैं। और दोनों के मूल में है अलार्म (alarm) ।

जी हां अलार्म (alarm) के जरिए हम कोरोना (corona) संक्रमण से बचने के नियमों को सही ढंग से पालन कर सकते हैं। दरअसल प्रदेश (chhattisgarh) के संवाद (samvad chhattisgarh) दफ्तर में अलार्म लगाया है। इस अलार्म को आधे-आधे घंटे ड्यरेशन के लिए सेट किया गया है। हर आधे घंटे में यह अलार्म बजता है और दफ्तर के अधिकारी तथा कर्मचारी हैंड वॉश (hand wash) करने लगते हैं। जनसंपर्क आयुक्त तारणप्रकाश सिन्हा ने नवप्रदेश को बताया कि इस अलार्म की वजह से हमारा स्टाफ हर आधे घंटे में हाथ धोता है और कोरोना से सावधान भी रहता है।

आम तौर पर काम में मशगूल रहने पर किसी को भी हैंड वॉश का ध्यान नहीं रह पाता। लेकिन जब अलार्म आधे घंटे मेंं बजता है तो दफ्तर के सभी अधिकारी-कर्मचारी हाथ धोने (hand wash) लगते हैं। मुंह पर मास्क पहले से होने और बार-बार हाथों को सेनिटाइज करने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। उल्लेखनीय है कि दुनियाभर के हेल्थ एक्सपर्ट कह चुके हैं सांस व हाथों के जरिए कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा होता है।

Exit mobile version