Site icon Navpradesh

Corona: नवप्रदेश के ध्यानाकर्षण पर कलेक्टर ने बाहर से आने वालों के लिए की होटल में व्यवस्था

corona chhattisgarh, rajnandgaon district administration, quarantine centre rajnandgaon,

corona chhattisgarh, quarantine centre

लक्ष्मण लोहिया/राजनांदगांव/नवप्रदेश। कोरोना (corona chhattisgarh) के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजनांदगांव (rajnandgaon district administration) जिला प्रशासन की ओर से सोमनी में बाहर शहरों से आए 10 लोगों के लिए क्वारंटाइन  सेंटर (quarantine centre rajnandgoan) बनाया गया है। कोराेना (corona chhattisgarh) संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के निर्देशानुसार यह पहल की गई।

लेकिन यहां आने वाले लोगों ने सेंटर में सुविधाओं के अभाव की शिकायत की थी। नवप्रदेश द्वारा लोगों की शिकायत की ओर राजनांदगांव कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराए जाने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लिया।

कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने अब इन लोगों की व्यवस्था राजनांदगांव (rajnandgaon district administration) के एक होटल में की है। यानी एक तरह से होटल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। उन्होंने नवप्रदेश संवाददाता को इसकी जानकारी भी दी।

जिला प्रशासन द्वारा होटल स्टाफ को स्वास्थ्य सुविधाओं व बरती जाने वाली ऐहतियात को लेकर प्रशिक्षित भी किया जा रहा है ताकि जिन संदिग्ध लोगों को लाया जाए उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पूरा ख्याल रखा जाए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अपनी दस्तक दे चुका है। राज्य में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है, जिसका इलाज एम्स में चल रहा है।

Exit mobile version