रायपुर। कोरोना (corona) कॉल में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों (people) को ट्वीट (tweet) के जरिए एक संदेश (message) देते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) ने कहा कि जीवन का संघर्ष जितना बड़ा होता है, सफलता भी उतनी ही बड़ी होती है।
उन्होंने (Former CM Dr. Raman Singh) कहा कि मंजिलों की राहों में कंटक-संकट आते ही हैं, लेकिन जो धैर्य के साथ उनका सामना करता है, वही लक्ष्य तक पहुंचता है। सफलता का असली आनंद संघर्षों के बाद ही आता है। यही जीवन का याथार्त है।