Site icon Navpradesh

Corona : ये कैसा लॉक डाउन, सड़कों पर पुलिस का सायरन, गली में बाजार, देखें फोटो

corona chhattisgarh, lock down violation in raipur, market, navpradesh,

corona chhattisgarh, lock down violation by people

रायपुर/नवप्रदेश। कारोना (corona chhattisgarh) के संक्रमण को रोकने प्रदेश सरकार ने एहतियातन कदम ठाए हैं। लॉक डाउन (lock down violation in raipur) को प्रदेश में 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बाजार-हाट बंद कर दिए गए है। कोरोना (corona chhattisgarh) को रोकन के लिए उठाए गए इन सब कदमों के बीच रायपुर से बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। मंगलवार को खमतराई का बाजार (market) लगता है। बाजार के लिए ग्राउंड भी उपलब्ध है। हर मंगलवार को यहां लोग सब्जी व जरूरत की अन्य चीजें खरीदने आते हैं।

lock down violation by people in raipur, market in street

लेकिन आज यहां पुलिस ने लॉक डाउन (lock down violation in raipur) के निर्देशों के मुताबिक बाजार नहीं लगने दिया। लिहाजा सब्जी बेचने आए व्यपारियों व किसानों ने बाजार (market) ग्राउंड के पीछे संकरी गलियों में ही दुकानें लगा लीं। दुकानें तीन-चार ही थी। लेकिन इन दुकानों पर सब्जी खरीदने के लिए ऐसी भीड़ लगी जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया। हद तो तब और हो गई जब किसी ने कह दिया कि पुलिस आ रही है।… हड़बड़ी में सब एक दूसरे के और करीब आने लगे।

lock down violation by people in raipur, market in street

गलती लोगों की भी

यदि बाजार की जगह ही पुलिस की पैनी निगरानी में भी बाजार लगता तो शायद दुकानों पर इतनी भीड़ नहीं लग पाती। गलती लोगों की भी है यदि लोग कुछ दिन हरा सब्जी का न खाए तो कोई आफत नहीं आ जाएगी, लेकिन लोगों को आखिर समझाया जाए तो कैसे ये भी सवाल खड़ा हो गया है।

गली कूचों में भी लगानी होगी गश्त

बहरहाल मंगलवार को सामने आए चित्र ने ये स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस को गली कूचों में भी पहरा देना होगा। सिर्फ स्थायी स्वरूप की दुकानों को बंद करवाने मात्र से काम नहीं चलेगा।

Exit mobile version