रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) अंतर्राष्ट्रीय आपदा बन चुका है। ऐसे में इसके संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र विकल्प के तौर पर फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग ही मानी जाती है। राज्य सरकार 17 मई तक लॉकडाउन की स्थिति में है। ऐसे में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में शराब दुकानों (liqor shop) को खोलने से खफा होकर भाजपा (bjp) के दिग्गज नेताओं ने राजभवन जाकर कड़ी आपत्ति (objection) दर्ज करवाई है।
राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके को भाजपा (bjp) नेताओं ने कोरोना (corona) काल में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में शराब दुकानें (liquor shop open) खोले जाने की होम डिलीवरी (home delivery) की सुविधा तक दिए जाने को लेकर विरोधस्वरूप (objection) ज्ञापन सौंपा है।
विरोध में भाजपा के वरिष्ठ नेता सोमवार को दोपहर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,भाजपाध्यक्ष विक्रम उसेंडी,सांसद रामविचार नेताम,सांसद सरोज पांडे,सांसद सुनील सोनी,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर राजभवन पहुंचने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।