Site icon Navpradesh

Corona पर बेहद काम की खबर, देख लें कौन से जोन में है आपका ब्लॉक…

corona, chhattisgarh government, zone declaration, navpradesh,

corona chhattisgarh government

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) से बचाव के मद्देनजर राज्य शासन (chhattisgarh government) के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी विकासखंडों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन (zone declaration) में वर्गीकृत किया है। विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक राज्य शासन (chhattisgarh government) ने प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोरोना कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन (zone declaration) में वर्गीकृत किया गया है। कोरोना (corona) संक्रमण से बचाव केलिए इनके अलावा 44 कंटेंनमेंट जोन भी घोषित किए गए हैं।

ऐसा है वर्गीकरण

रेड जोन : बालोद जिला: डौंडीलोहारा, बिलासपुर जिला: तखतपुर, मस्तूरी, कोरबा जिला : कोरबा,

ऑरेंज जोन:बालोद जिला: बालोद, डौंडी, जांजगीर जिला: बम्हनीडीह, ढभरा, जैजेपुर, मालखरोदा, नवागढ़, सक्ती, बलौदाबाजार जिला: भाटापारा,बिलाईगढ़, सिमगा, पलारी कसडोल, बस्तर जिला: किलेपाल, नानगुढ़, बकावन, बेमेतरा जिला: नवागढ़, बीजापुर जिला: भैरमगढ़, दंतेवाड़ा जिला: गीदम, धमतरी जिला: गुजरा, कुरुद, मगरलोद, नगरी, धमतरी शहरी, दुर्ग जिला: पाटन निकुम, मुंगेली जिला: लोरमी, मुंगेली, रायगढ़ जिला: लैलूंगा, धरमजयगढ़, राजनांदगांव जिला: मोहला, घुमका, छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, सरगुजा जिला: मैनपाट, अंबिकापुर, बतौली, लखनपुर, लुंड्रा, उदयपुर, सीतापुर, कांकेर जिला: दुर्गुकोंदल, कांकेर भानुप्रतापपुर।

रायपुर जिले की अभनपुर, आरंग व धरसींवा व रायपुर शहरी भी शामिल

रायपुर जिला: अभनपुर, आरंग, धरसींवा, रायपुर शहरी, बलरामपुर जिला : कुसमी राजपुर, शंकरगढ़, रामानुजगंज, वाड्रफ नगर, गरियाबंद जिला: राजिम, जशपुर जिला: पत्थलगांव बगीचा, कोंडागांव जिला: फरसगांव, कोरिया जिला: भरतपुर खडग़वां, महासमुंद जिला: बागबहारा, महासमुंद, पिथौरा, बसना, सरायपाली, सूरजपुर जिला: सूरजपुर, ओडग़ी, रामानुजनगर, कवर्धा जिला: सहसपुर- लोहारा, पंडरिया, बिलासपुर जिला: कोटा, बिल्हा, बिलासपुर शहरी, रायगढ़ जिला: बरमकेला, सारंगगढ़ फरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं रायगढ़ शहरी।

इन्हें छोड़ सभी विकासखंड ग्रीन जोन में

इस सूची में कुछ ऐसे भी विकासखंडों को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है जहां पॉजिटिव केस नहीं है लेकिन प्रति लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की दर कम है। इस सूची के विकासखंडों को छोड़ सभी विकासखंड ग्रीन जोन में हैं।

हर सोमवार अपडेट होगी सूची

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 मई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेमेंट जोन की सूची भी जारी की है। प्रदेश में 21 मई की स्थिति में कंटेमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 44 है।

Exit mobile version