रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona chhattisgarh) के खिलाफ प्रदेश में शुरू जंग में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड (cgmscl) भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) के अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए वेंटिलेटर (ventilator and other equipment supply) , आईसीयू बेड समेत अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सीजीएमएससीएल (cgmscl) की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरोपीय देशों से ये उपकरण जलमार्ग से पहले पांडीचेरी बंदरगाह पर पहुंच रहे हैं और फिर इन्हें छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट विभाग कर रहा मदद : एमडी भुवनेश यादव
इस संबंध में सीजीएमएससीएल के एमडी भुवनेश यादव ने नवप्रदेश को बताया ‘हमारा प्रयास हर हाल में सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर (ventilator and other equipment supply) व अन्य जरूरी उपकरणों की सप्लई सुनिश्चित करना है।‘
लॉकडाउन में आ रही चुनौतियों को लेकर उन्होंने कहा, ‘हम जरूरी उपकरणों का छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में ट्रांसपोर्टेशन सुनिश्चित करने के लिए हम प्रदेश के ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ मिलकर सामंजस्य स्थापित कर काम कर रहे हैं। ट्रांसपोर्ट विभाग भी हमारी काफी मदद कर रहा है। आखिरकार हम सबको मिलकर कोरोना (corona chhattisgarh) को हराना है।‘
19 मार्च को ऑर्डर किए 57 वेंटिलेटर व 284 आईसीयू बेड पहुंच चुके
वहीं सीजीएमएससीएल के महाप्रबंधक बसंत कौशिक ने नवप्रदेश को बताया कि सीजीएमएससीएल की ओर से विभिन्न उपकरणों के ऑर्डर लगातार प्लेस किए जा रहे हैं। 19 मार्च को ही 57 वेंटिलेटर व 284 आईसीयू बेड के ऑर्डर प्लेस किए गए थे, जिनकी डिलिवरी हो चुकी है। मॉनिटर भी मंगाए जा रहे हैं। ये उपकरण यूरोपीय देशों से जलमार्ग से पांडीचेरी पोर्ट पर पहुंच रहे हैं और फिर इन्हें छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है।
इसके पहले भी सीजीएमएससीएल की ओर से वेंटिलेटर व आईसीयू बेड उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि इस महामारी से निपने के लिए लगने वाली जरूरी दवाओं का पर्याप्त इंतजाम भी सीजीएमएससीएल की ओर से पहले की किया जा चुका है। (छाया प्रतीकात्मक)