रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona cg) को लेकर छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) केे मुंगेली (mungeli) जिले की हालत चिंताजनक होती जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में रविवार तक ये जिला कोरबा (13) के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर था, लेकिन सोमवार को 30 नए मरीजों के आने के साथ ही यह पहले नंबर पर आ गया।
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में सोमवार को कोरोना (corona cg) के 40 नए मरीज मिल गए। वहीं 5 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज भी कर दिए गए । जिससे अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 220 हो गई है।
मेडिकल कॉलेज रायपुर के माइक्राबॉयोलॉजी विभाग केे अध्यक्ष डॉ. नेरल के मुताबिक सोमवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अकेले मुंगेली (mungeli) जिले के ही 30 है। जबकि कांकेर से 3, धमतरी से 2, रायपुर से 1, राजनांदगांव से 1, कोरिया से 1, तथा बिलासपुर, व बलरामपुर से 1-1 मरीज शामिल है।
5 डिस्चार्ज
वहीं मीडिया बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को एम्स रायपुर से कबीरधाम, गरियाबंद, बालोद व बलौदाबाजार से एक-एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि कोविड अस्पताल अंबिकापुर से सूरजपुर के एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया।
प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 292 हो गया है। इनमें से 72 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।220 एक्टिव बचे हैं। प्रदेश में अभी तक किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है।
छग का हाल
कुल मामले- 292
डिस्चार्ज हुए – 72
मुंगेली- 43
बिलासपुर-39
राजनांदगांव- 22
बलौदाबाजार- 18
बालोद- 15
कोरबा- 13
जांजगीर चांपा- 10
कबीरधाम- 6
रायगढ़- 10
सूरजपुर- 0
कोरिया- 7
सरगुजा-7
गरियाबंद- 4
कांकेर- 8
रायपुर- 2
बेमेतरा- 2
बलरामपुर- 8
जशपुर – 1
मरवाही गोरेला पेंड्रा-3
धमतरी – 2