रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona cg) के छत्तीसगढ़ में सोमवार को 67 नए मरीज (67 new patient) मिले हैं। राज्य के कोविड कमांड सेंटर की ओर से जारी मीडिया बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। लेकिन देर रात तक यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
बुलेटिन के मुताबिक कोरबा से 14, मुंगेली से 11, बलौदाबाजार से 8, राजनांदगांव, कोरिया व कांकेर से 5-5, कवर्धा से 6, रायपुर से 4, जांजगीर चांपा से 4, बेमेतरा से 3, रायगढ़ से 1 तथा अन्य राज्य से एक मरीज शामिल हैं।
इस तरह अब राज्य में कोरोना (corona cg) केे कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 848 हो गया है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 1160 हो गया है। इनमें से 308 को स्वस्थ होने केे बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि अब तक चार की मौत दर्ज की जा चुकी है।
इसलिए ज्यादा हो सकता है आंकड़ा
मीडिया बुलेटिन में 67 नए मरीजों (67 new patient) का उल्लेख है। जबकि इसी समय मेडिकल कॉलेज रायपुर के माइक्रोबॉयोलाॅजी विभाग केे अध्यक्ष डॉ. नेरल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक और 15 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इनमें मुंगेली से 9, बिलासपुर से 4 तथा सूरजपुर से दो मरीज शामिल हैं। इस तरह यदि बुलेटिन व डॉ. नेरल से प्राप्त आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो सोमवार को पाए गए कुल नए मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो जाती है।