रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona cg) के छत्तीसगढ़ में सोमवार को 245 नए मरीज (245 new patient) मिले हैं। दो मौतें भी दर्ज की गई हैं। इनमें एक मृतक बिलासपुर व एक रायपुर का है। जबकि 228 को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया।
हर दिन की तरह सोमवार को भी रायपुर से सर्वाधिक 88 कोरोना (corona cg) मरीज मिले हैं। जबकि बिलासपुर से 50, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 18, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 5, बेमेतरा व कबीरधाम से 4-4, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कोरिया, बस्तर व कांकेर से 2-2 मरीज मिले हैं। रायगढ़, बालोद व सरगुजा से 1-1 नए मरीज की पहचान की गई है। इस तरह कुल 245 नए मरीज (245 new patient) मिले हैं।
प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2646 हो गया है। जबकि कुल मामले बढ़कर 7863 हो गए हैं। राज्य मेंं मृतक संख्या बढ़कर 45 हो गई है।