रायपुर/नवप्रदेश। CORONA BIG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रालय महानदी भवन में मास्क को अनिवार्य किया गया है। देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस बाबत आदेश ज़ारी किया है।
ज़ारी आदेश में कोविड-19 महामारी के रोकथाम (CORONA BIG NEWS) के लिए मंत्रालय महानदी भवन में सभी विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को मास्क, फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। इधर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि वे अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करे कि वे मास्क या फेस कवर अनिवार्य रूप से धारण करें।
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (CORONA BIG NEWS) के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। यह बैठक इसलिए हुई क्योंकि देश में अचानक से कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से चौकन्ना रहने को कहा।
COVID प्रसार को रोकने के लिए
दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें (कम से कम 1 मीटर), भले ही वे बीमार न हों।
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, विशेष रूप से घर के अंदर या जब शारीरिक दूरी संभव न हो।
बंद जगहों पर खुली, हवादार जगह चुनें। अगर घर के अंदर हो तो खिड़की खोलो।
अपने हाथों को बार-बार साफ करें। साबुन और पानी, या अल्कोहल-आधारित हैंड रब का प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो तब टीका लगवाएं। टीकाकरण के बारे में स्थानीय मार्गदर्शन का पालन करें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अपनी मुड़ी हुई कोहनी या टिशू से ढक लें।