Site icon Navpradesh

BREAKING : अमेरिका में एक लाख से ज्यादा कोरोना पीड़ित, अब इस प्लान पर विचार!

corona america, america plan regarding ventilator, lottery system for ventilator, navpradesh,

corona america, america plan regarding ventilator

लंदन। कोरोना (corona america) वायरस के संक्रमण ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को भी हिलाकर रख दिया  है। यहां कोरोना (corona america) पीड़ितों का आंकड़ा एक लाख पार कर  गया है। लिहाजा अब अमेरिका (america plan regarding ventilator )कोरोना के और ज्यादा बढ़ने की स्थिति में किस तरह काम किया जाए इस पर विचार कर रहा है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क प्रोविंस (प्रांत) मरीजों को लॉटरी सिस्टम (lottery system for ventilator) से वेंटिलेटर उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है, वहीं दूसरे प्रांत मानसिक रोगियों  व कैंसर पीड़ितों को वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराए जाने के बारे में सोच रहे हैं।    

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस का कहना है कि अभी तक कोरोना पीड़ित किसी भी मरीज को वेंटिलेटर से वंचित नहीं किया गया है, लेकिन जैसा कि संकट और गहराता जा रहा है बहुत से अमेरिकी (america plan regarding ventilator)राज्य इस जीवनदायी मशीन की मरीजों को उपलब्धता को लेकर अपने-अपने स्तर पर प्लान तैयार कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबि न्यूयॉर्क प्रांत की वेंटिलेटर को लेकर एथिकल गाइडलाइन के मुताबि यह उन लोगों को पहले उपलब्ध कराए जाए जिनके बचने की संभावना ज्यादा है। हालांकि न्यूयॉर्क की इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बचाए जा सकने वाले मरीजों की तादाद बढ़ने पर सीमित संसाधनों में उनकी मदद करने के लिए अस्पतालों को रेंडम सिलेक्शन (lottery system for ventilator)  मेथड अपनानी चाहिए।   

Exit mobile version