Site icon Navpradesh

Corona संकट के बीच पुलिस का दावा- एंबुलेंस कॉन्ट्रैक्टर ने चुराए कई मास्क, किया…

corona, ambulance contractor, face mask steal, navpradesh,

corona, stealing face mask

लंदन। कोरोना (corona) से फैले संकट के बीच एक एंबुलेंस कॉन्ट्रैक्टर (ambulance contractor) पर बड़ी संख्या में फेस मॉस्क (face mask steal) चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस एंबुलेंस कॉन्ट्रैक्टर (ambulance contractor) को गिरफ्तार कर लिया है।

20 वर्ष की आयु वाले एक शख्स पर कोरोना (corona) संकट के बीच फेस मास्क (face mask steal) के साथ ही नेशनल हेल्थ एजेंसी के स्टोर से अन्य प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट चोरी करने का आरोप लगा। मामला उत्तर लंदन का है। इस शख्स को ये सारी चीजें ऑनलाइन बेचने से पूर्व गिरफ्तार किया गया। एडमॉन्टर एंबुलेंस स्टेशन के पास विंडमिल रोड पर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। हालाकि आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया है। जबकि जब्त किए गए सामान को लंदन एंबुलेंस सर्विस को लौटा दिया गया है।

इंस्पेक्टर बोले- बहुत दुखी हूं

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा है कि उसे उस स्थान का पता इसलि चल सका क्योंकि वह लंदन एंबुलेंस सर्विस के साथ काम कर रहा था। डिटेक्टिव इंस्पेक्टर जैसन कोल्बी ने कहा कि वे इस बात से दुखी है कि इस संकट के समय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी से इस तरह अपनी स्वार्थ सिद्धि में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये मास्ट पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट के अंतर्गत जरूरी सामान है जो इमरजेंसी सर्विस में लगे लोगों के काम आते हैं और उनके साथ ही कई मरीजों को सुरक्षित रखते हैं।

और भी कसा जाएगा शिकंजा

उन्होंने आगे कहा कि वे ऐसे सभी लोगों पर शिकंजा कसेंगे जोअपने निजी हितों के लिए हमारी आपातकालीन सेवाओं से फायदा उठाएंगे। हम उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस जांच में हमारी मदद की। उल्लेखनीय है कि कोराना के संक्रमण से दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। चीन से शुरू हुए इस संक्रमण से ने चीन से ज्यादा दुनिया के अन्य देशों में तबाही मचा रखी है। इटली, फ्रांस, स्पेन, ब्रिटेन, अमेरिका में कोरोना निरंतर लाशें बिछा रहा है। (ए.)

Exit mobile version