Site icon Navpradesh

CORONA: कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी जारी, 24 घंटे में आए नए…

CORONA, Active cases, of corona, continue to decrease, new arrivals, in 24 hours,

corona

नई दिल्ली। CORONA: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात देने वालों की संख्या लगातार अधिक बनी हुई है जिससे सक्रिय मामले निरंतर घट रहे हैं वहीं शुक्रवार को संक्रमण के दैनिक मामलों में आंशिक कमी दर्ज की गयी।

इससे पहले लगातार 10 दिनों तक संक्रमण (CORONA) के नये मामले 50 हजार से कम रहने बाद गुरुवार को इनकी संख्या इस आंकड़े को पार कर गयी थी लेकिन पिछले 24 घंटों में इसमें थोड़ी कमी आयी है और 47,638 नये मामले दर्ज किये गए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 47,638 नये मामले सामने आये। इन्हें मिलाकर संक्रमण के मामलों की संख्या 84.11 लाख से अधिक हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 54,157 मरीज स्वस्थ्य हुए और 670 लोगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामलों संख्या 7,189 घटकर 5,20,773 रह गयी है तथा इनकी दर 6.19 फीसदी रही गयी। वहीं स्वस्थ्य होने वालों की दर 92.32 तथा मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।

इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 6287 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,07,358 रह गयी है जबकि इस दौरान 256 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,804 हो गयी है। वहीं इस दौरान 11,277 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.51 लाख से अधिक हो गयी है।

पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को पीटा : Journalist Arnab Goswami arrested : अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

https://www.youtube.com/watch?v=bgwA1AGjA3Y
navpradesh tv
Exit mobile version