Site icon Navpradesh

BREAKING : कोरोना के 6 नये मरीज, राज्य में अब कुल 10 पाजीटिव

corona, 6 new, patients,

corona cg

रायपुर। राज्य में फिर कोरोना (corona) के 6 नये मरीज (6 new patients) मिले है। कल ही बालोद से एक नया मरीज मिला था और आज 6 नए मरीज मिले है। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इन 6 नए मरीजों में 5 जांजगीर और 1 कोरिया जिले के है।

राज्य में कारोना मरीजों के लगातार ठीक होने के बाद कुल मरीजों की संख्या 4 पहुंच गई थी। आज 6 नये मरीजों के मिलने से संख्या बढ़कर 10 हो गई। इन नये मरीजों में प्रवासी मजदूर भी है।

Exit mobile version