वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली । corona: विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका,ब्राज़ील और भारत में इस महामारी के प्रकोप से अब तक साढ़े छह लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि विश्व में कोरोना से 17.15 लाख लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में कोरोना (corona) से जहां सर्वाधिक 322,589 लोगों की मौत हुई है वही ब्राज़ील में कोरोना से 188,259 और भारत में इससे 146,111 लोगों की मौत हुई है। इन तीनों देश में कोरोना से अबतक 656,959 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7,79,58,369 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17 लाख 15 हजार 945 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना (corona) से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 82 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 322,589 लोगों की मौत हुई है। संक्रमणों के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच कर 10,099,066 हो गई है जबकि 96.63 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 2.89 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 146,444 हो गयी है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 73.18 लाख से ज्यादा हो गयी है और 65 लाख से अधिक मरीज ठीक हो गए है जबकि इससे महामारी 188,259 मरीजों की मौत हो चुकी है।
रूस में कोरोना (corona) से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 28.50 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि 50,743 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में करीब 25.35 लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 61,019 मरीजों की मौत हाे चुकी है।
ब्रिटेन में 20.79 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 67,718 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 20.43 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 18,351 लागों की मौत हुई है। इटली में अब तक 19.64 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 69,214 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.97 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,926 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 15.41 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 41,813 लोगों की मौत हो चुकी है।
जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 15.34 लाख लोग आ चुके हैं तथा 26,656 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 15.18 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,680 लोगों ने जान गंवाई है।
मेक्सिको में कोरोना से अब तक 13.25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 118,598 लाख से ज्यादा लोगों की लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 12.07 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 25,474 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 11.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,816 लोगों की मौत हो गई है।