Corona 2021 in Gujarat : कोरोना संक्रमण फैलाने में सुपर स्प्रेडर बनने का कलंक लगता दिख रहा है
अहमदाबाद/ ए.। Corona 2021 in Gujarat : स्टेडियम पर एक बार फिर कोरोना फैलाने का कलंक लगता दिख रहा है। युवाओं में संक्रमण के पीछे इसे वजह बताया जा रहा है। इस पर कोरोना संक्रमण फैलाने में सुपर स्प्रेडर बनने का कलंक लगता दिख रहा है। बात हो रही है गुजरात के अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की।
गुजरात में कोरोना (corona 2021 in gujarat) के मामलों में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी दिख रही है और अहमदाबाद इस मामले में हाट स्पॉट बना हुआ है। इस दौरान यह बात भी सामने आ रही है इसी माह पिछले दिनों यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए भारत इंगलैंड के शुरुआती दर्शक सहित मैचों से कोरोना का संक्रमण ख़ूब फैला है। इतना ही नहीं इसके शिकार राज्य में उच्च शिक्षा के कई विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान भी बने हैं।
दो प्रोफेसर व 25 से ज्यादा छात्र संक्रमित
टी 20 मैच देखने गए भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम- ए), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर (आईआईटी -गांधीनगर) के दर्जनों छात्र इस वजह से कोरोना (corona 2021 in gujarat) संक्रमण का शिकार हुए हैं। अहमदाबाद महानगरपालिका के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर के वस्त्रापुर स्थित आईआईएम के दो प्रोफेसर और 25 से अधिक छात्र संक्रमित पाए गए हैं।
निजी लैब में जांच कराई और छुपा लिया पता :
पता चला है कि छह छात्र गत 12 मार्च को दर्शकों से खचाखच भरे उक्त स्टेडियम में मैच देखने गए थे और उनमें से पांच को लक्षण दिखे तो उन्होंने ख़ुद ही निजी लैब में जांच करवाई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई पर उन्होंने इस बात को छुपा लिया। उन्होंने यहां संस्थान का अपना स्थानीय पता नहीं लिखा कर जांच में अपने मूल राज्यों के पते लिखा दिए थे, जिससे मनपा अधिकारियों तक उनकी रिपोर्ट नहीं पहुंच सकी। उनसे यह संक्रमण अन्य में भी फैला। अब इस संस्थान में ही कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
आईआईटी के छात्र भी संक्रमित
इसी तरह बताया जा रहा है कि ऐसे ही कारणों से आईआईटी गांधीनगर के 25 से अधिक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए है। गुजरात टेक्नलॉजिकल यूनिवर्सिटी यानी जीटीयू में भी कुछ मामले सामने आए हैं।