Controversial statement of Sangeet Som: त्तरप्रदेश के बड़बोले भाजपा नेता संगीत सोम ने बयान दिया है कि जो अधिकारी काम नहीं करेगा तो उसे जूतों से पिटवाएंगे।
यदि कोई नेता नौकरशाहों को इस तरह की धमकी देता है तो इसका मतलब साफ है कि उन्हें नौकरशाहों से काम कराना ही नहीं आता।
उत्तरप्रदेश और केन्द्र दोनों में ही भाजपा की सरकार है। इसके बाद भी अगर वहां कुछ काम चोर अधिकारी काम से जी चुराते है। तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करो।
जनता से उन्हें जूते लगवाओगे तो वही जनता एक दिन निकम्मे जन प्रतिनिधियों पर भी अगर जूते बरसाएगी तो फिर अपना सिर कैसे बचाओगे?