Containment Zone in Raipur : रायपुर कलेक्टर ने ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा है, जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है
रायपुर/नवप्रदेश। Containment zone in raipur : रायपुर में कंटेनमेंट जोन का दौर फिर लौट आया है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और रायपुर में रोज आ रहे सर्वाधिक नए मरीजों की संख्या को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा है, जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
प्रभावित इलाकों को रोज सैनिटाइज करने को भी कहा गया है। कलेक्टर ने ये निर्देश कोरोना रोकथाम के लिए बनाए गए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दिए हैं। डॉ. भारतीदासन ने ऐसे इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत बताई है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किए जाए।
इन क्षेत्रों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
वहीं अधिकारियों ने आंकड़ों के आधार पर बताया कि रायपुर शहर के खम्हारडीह, मोवा, अमलीडीह, न्यू राजेन्द्र नगर, समता कॉलोनी, रामकुन्ड, डंगनिया, डीडी नगर, टाटीबंध, कटोरा तालाब, पचपेड़ी नाका, अवंति विहार, हीरापुर तथा रायपुर जैसे क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ऐसे व्यापक रूप से प्रभावित हो रहे क्षेत्रों को कंटेनमेंट (containment zone in raipur) जोन घोषित किया जा सकता है।
तीन कोविड-19 अस्पतालों को तैयार रखने को कहा
डॉ. भारतीदासन ने कोरोना मरीजों के लिए विशेष रूप से बनाए गए तीनों अस्पतालों को तैयार रखने को कहा। इनमें माना हॉस्पिटल, लालपुर हॉस्पिटल और आयुर्वेदिक कॉलेज हॉस्पिटल शामिल हैं। इन्हें शीघ्र तैयार कर यहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने चिकित्सालयों में आईसीयू की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा है।