Site icon Navpradesh

Constable Viral Video : “नहीं आ पाएंगे मां, ड्यूटी है…” बिहार पुलिस में तैनात कॉंसटेबल का वीडियो हो रहा वायरल, ड्यूटी के चलते नहीं जा पाए घर, छलका दर्द

Constable Viral Video,

पटना, नवप्रदेश। बिहार पुलिस के एक कांस्टेबल का अपनी मां के साथ मोबाइल पर दर्दभरी कांस्टेबल अपनी मां को बता रहा है कि छठ पूजा में ड्यूटी लग जाने की वजह से वो इस बार पूजा में घर नहीं आ पाएगा.

वीडियो में कांस्टेबल अपनी मां से ये बोलते हुए दिख रहा है कि आपलोग छठ पूजा करों, मैं नहीं आ पाऊंगा. मेरी ड्यूटी लग गई है. छुट्टी नहीं मिली. मन दुखी हो गया है.” यह कहकर वो फोन रखता है और रो पड़ता है.

वायरल वीडियो में दिख रहे कांस्टेबल का नाम अजय कुमार सिंह है, जो किशनगंज के एसपी ऑफिस में कार्यरत है. कांस्टेबल मूल रूप से भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के रानीपुर का रहने वाला है.

बता दें कि लोकआस्था के महापर्व छठ का आज तीसरे दिन है. तीसरे व्रतियों समेक अन्य श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य की आराधना की और उन्हें अर्घ्य अर्पित किया. अब कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस अनुष्ठान के साथ ही चार दिवसीय महापर्व समाप्त हो जाएगा.

Exit mobile version