Site icon Navpradesh

Conjunctivitis: आंख आने का उपचार :…..दो-दो बूंद सुबह-शाम आंखों में डालने से आंखे…

Conjunctivitis, Treatment of conjunctivitis, by putting two drops in the eyes in the morning and evening,

Conjunctivitis

Conjunctivitis: थोड़ा-सा धनिया लेकर उसका चूर्ण बनाकर खौलते पानी मे डाल दें। फिर उसे एक घंटे तक ढक कर रखें और स्वच्छ कपड़े से छानकर किसी बोतल में भर लें। उसमें से दो-दो बूंद सुबह-शाम आंखों में डालने से आंखे ठीक हो जाती हैं।

गुड़ – आंखें (Conjunctivitis) आ गई हों तो रात को पानी में भिगोकर रखा हुआ गुड़ सुबह कपड़े से छः बार छानकर उसे पीने से आंखे ठीक हो जाती हैं को जितने अधिक बार छाना जाए, वह उतना ही अधिक ठंडा होता है और आंखें अच्छी होती हैं और उनकी लालिमा खत्म हो जाती है।

हरे धनिए को पीसकर रस निकालिए। उसको साफ कपड़े से छानिए। इस रस की दो-दो बूंद आंखों में डालने में दुखती आंखें ठीक हो जाती हैं।- आंखों के विकारों के लिए अकसीर. दवा है। गाय के दूध में रूई भिगोकर उस पर फिटकरी का चूर्ण छिड़ककर आंखों पर बांधने से आंखे अच्छी होती हैं और उनकी लालिमा खत्म हो जाती है। 

यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से लिए गए हैं कृपया अपने डाक्टर से सलाह लेकर ही उपचार करें 

Exit mobile version