कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में की शिकायत; कहा- ये आचार संहिता का उल्लंघन
रायपुर/नवप्रदेश। Congress’s Strong Objection : कहा- PM के राजभवन में रात्रि विश्राम पर लगाई जाए रोक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल से दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज वो राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी के राजभवन में रात्रि विश्राम को कांग्रेस पार्टी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। पार्टी ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है।
कांग्रेस का कहना है कि राजभवन संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल का निवास स्थान है। ऐसे में राज्य के संविधान प्रमुख के निवास पर प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम करना सीधे-सीधे सरकारी मशीनरी को प्रभावित करेगा। ये निष्पक्ष चुनाव की परिस्थितियों को दूषित करेगा।
कांग्रेस की ओर से निर्वाचन आयोग पहुंचे प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि पीएम के राजभवन में रुकने पर रोक लगाई जाए। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव की परिस्थितियों को प्रभावित करने की भाजपा की यह चाल है, जिसका हम विरोध करते हैं।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि भारत निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम के लिए उनकी गरिमा और सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप राजभवन की जगह किसी और जगह पर ठहरने की व्यवस्था करने को कहे। अगर प्रधानमंत्री राजभवन में रुकते हैं और एक भी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी विजयी होते हैं, तो हम सीधा न्यायालय जाएंगे।