-जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले राहुल गांधी करेंगे प्रचार
जम्मू-कश्मीर। Rahul Gandhi rally in Ramban: जम्मू-कश्मीर में करीब दस साल बाद एक बार फिर विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर रही हैं।
इस साल के चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलकर चुनाव लडऩे का फैसला किया है। इसीलिए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi rally in Ramban) भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में दो बैठकें करेंगे।
राहुल गांधी ने रामबन और अनंतनाग में रैली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियां करेंगे। राहुल सुबह 10 बजे विशेष विमान से जम्मू के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे रामबन में पहली रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी दोपहर 1 बजे अनंतनाग के लिए रवाना होंगे और 1.30 बजे अनंतनाग में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल दोपहर 3 बजे विशेष विमान से श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे चुनाव
2014 का जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे। दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। विधानसभा की कुल 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पांच सीटों पर कड़ा मुकाबला होगा। इसके अलावा दो सीटें सहयोगी सीपीआईएम और पैंथर्स के लिए छोड़ी गई हैं।
कब होगी वोटिंग?
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। वहीं चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 अक्टूबर को की जाएगी।