Site icon Navpradesh

Congress’s Assembly Siege Tomorrow : जाम, परेशानी से बचना है तो ट्रैफिक पुलिस के रुट मैप को करें फॉलो

Congress's Assembly Siege Tomorrow :

Congress's Assembly Siege Tomorrow :

पंडरी से मंडीगेट की ओर और अवंति बाई चौक से मंडीगेट-पंडरी मार्ग रहेगा बाधित, पुलिस मैप में बताये वैकल्पिक मार्ग अपनाएंगे तो नहीं होगी दिक्कतें

रायपुर/नवप्रदेश। Congress’s Assembly Siege Tomorrow : कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम प्रस्तावित है। कल 24 जुलाई को प्रदर्शन से प्रभावित रहने वाले मार्गों और आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों का रुट मैप राजधानी रायपुर पुलिस ने जारी किया है। कांग्रेस के विधानसभज़ा घेराव के दौरान असुविधा और परेशानी, जाम से बचना है तो ट्रैफिक पुलिस के रुट मैप को करें फॉलो दिक्कत नहीं होगी।

कार्यक्रम के दौरान मंडीगेट के पास मुख्य मार्ग में सभा आयोजन कर विधानसभा की ओर रवाना होगें। इस दौरान पंडरी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर आवागमन सुबह 10.00 बजे से पूर्णतः बंद किया जावेगा । इस मार्ग के बंद होने पर इस मार्ग की ओर आवागमन करने वाले नागरिकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।

ये हैं वैकल्पिक मार्ग –

ये रुट डायवर्ट किये गए –

Exit mobile version