Site icon Navpradesh

राजीव गांधी जयंती पर कांग्रेसियों ने किया वृक्षारोपण

Congressmen plant trees on Rajiv Gandhi Jayanti

Rajiv Gandhi Jayanti

कवर्धा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती (Rajiv Gandhi Jayanti) पर शहर कांग्रेस कमेटी ने भोरमदेव रोड स्थित मुक्तिधाम के पास वृक्षारोपण  किया। साथ ही रोपे गए वृक्षा को सुरक्षित रखने ट्री गार्ड भी लगाया गया जिससे पौधों को नुकसान न पहुंचे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी की जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए ऋषि शर्मा ने आगे कहा कि वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया है ।

इसके साथ ही समय-समय पर लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे वृक्ष सुरक्षित ढंग से बढ़ सके उक्त कार्यक्रम मैं जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साहू,शहर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के ऋषि शर्मा,राजकुमार तिवारी जाकिर चौहान, मुकुंद माधव कश्यप, शिवशंकर वर्मा, मुकेश झरिया, मीडिया प्रभारी चोवाराम साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Exit mobile version