Site icon Navpradesh

Congress Will Siege The Assembly : बलौदाबाजार घटना को लेकर 24 जुलाई को विधानसभा घेरने पर रणनीतिक फैसला

Congress Will Siege The Assembly :

Congress Will Siege The Assembly :

प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ अभियान तेज करने वाले मुद्दों पर भी रणनीतिक चर्चा की

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Will Siege The Assembly : बलौदाबाजार घटना को लेकर 24 तारीख को विधानसभा घेराव का फैसला लिया गया। प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता बुधवार को राजीव भवन में जुटे। बैठक में प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई, और आने वाले समय में सरकार के खिलाफ अभियान तेज करने पर जोर दिया गया। कांग्रेसी नेताओं ने बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी रणनीतिक चर्चा की है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में बलौदाबाजार घटना का जिक्र हुआ, और यह कहा गया कि ऐसी घटना प्रदेश में पहली बार हुई है, और यह शासन की विफलता है। यह फैसला लिया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान 24 तारीख को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसमें पार्टी के विधायक, और संगठन के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेशभर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

बैठक की अध्यक्षता दीपक बैज कर रहे थे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक में दोनों सांसद ज्योत्सना महंत, और फूलोदेवी नेताम को भी आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, धनेन्द्र साहू, और अन्य।

Exit mobile version