Site icon Navpradesh

कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना से निपटने सोनिया की बनाई टास्क फोर्स में मंत्री साहू

Home Minister asked for compensation of 1 crore from Madhya Pradesh government, expressed apprehension of conspiracy

Patthalgaon Compensation

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress president sonia gandhi) ने कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना (corona crisis in congress ruled states) वायरस से उत्पन्न संकट से निपटने  के प्रयास तेज करने की दृष्टि से एक टास्क फोर्स (task force) का गठन किया है।

सोनिया गांधी द्वारा बनाई गई (congress president Sonia gandhi) इस टास्क फोर्स में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (cg home minister tamradhwaj sahu) को भी सदस्य बनाया गया है। इस टास्क फोर्स (task force) के सदस्य संबंधित कांग्रेस शासित प्रदेशों में कोरोना (corona crisis in congress ruled states) संकट से निपटने अपना काम तत्काल शुरू कर देंगे ताकि लोगों की समस्याओं को कम किया जा सके।

इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (cg home minister tamradhwaj sahu), पूर्व केंद्रीय मंत्री- पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, एम. विरप्पा मोइली यानी कि संबंधित कांग्रेस शासित राज्यों की घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष टास्क फोर्स के सदस्य होंगे।

Exit mobile version