-पार्टी की बैठकों में कुर्सियों पर चिपकाए बारकोड, सोशल मीडिया में अपील
नई दिल्ली। Crowd Funding: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को फंड की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते पार्टी ने पिछले महीने बार कोड जारी कर लोगों से पैसे जुटाने का अभियान शुरू किया था। पार्टी की बैठकों में कुर्सियों पर भी बारकोड चिपकाए गए। सोशल मीडिया के जरिए अपील की जा रही थी। इन सबके बावजूद कांग्रेस ने सिर्फ 11 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
चंदे की कम राशि पर आलाकमान ने नाराजगी जताई है। साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं को और प्रयास करने का आदेश दिया गया। राहुल गांधी, खडग़े और प्रियंका गांधी की राय है कि दो हफ्ते में 11 करोड़ रुपये का चंदा पर्याप्त नहीं है। इन नेताओं ने सुझाव दिया है कि अधिक धन जुटाने प्रयास बढ़ाए जाने चाहिए।
ये निर्देश एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन को दिए गए हैं। पार्टी के लिए अधिक धन जुटाने के लिए राज्य संगठनों से संपर्क करने को कहा गया है। उन्होंने 14 जनवरी से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के लिए अलग से राशि जुटाने को भी कहा है।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार सामग्री जुटाने के लिए 18 दिसंबर को देश चाय देंगी अभियान शुरू किया था। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने 1.38 लाख रुपये दान कर पार्टी के ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी।