Site icon Navpradesh

Congress Leaders Did Not Get Tickets : इन 10 माननीयों की टिकिट कटी, इन 10 नयों को मिला मौका

CG Election Big Breaking :

CG Election Big Breaking :

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Leaders Did Not Get Tickets : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित उम्मीदवारों की फेहरिस्त जारी हो गई है।

हालांकि कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 53 के नाम घोषित किये गए हैं। इसबार कांग्रेस ने दूसरी सूची में 10 पुराने विधायको की टिकिट काट दिया है। इसी तरह 10 विधानसभा क्षेत्र में 10 नए प्रत्याशियों को मौका कांग्रेस पार्टी ने दिया है।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 53 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। बता दें पहले 30 उम्मीदवार घोषित किए थे। राजस्थान की पहली लिस्ट कल तक आ सकती है। राज्य में अभी 7 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है। छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं।

इन माननीयों की टिकिट पार्टी ने काटी

धरसींवा से अनीता शर्मा, रामानुजगंज बृहस्पत सिहं, प्रतापपुर प्रेम साय टेकाम, जगदलपुर रेखचंद जैन, बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय, सामरी चिंतामणि महाराज, लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार, पाली तानाखार से मोहित केरकेट्टा, मनेन्द्रगढ़ से डॉ विनय जायसवाल

उम्मीदवारों के ये हैं नए नाम

रायपुर ग्रामीण पिता सत्यनारायण शर्मा की जगह पुत्र पंकज शर्मा को टिकिट मिली है। धरसींवा से छाया वर्मा को और बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटापारा से नया नाम इंद्र कुमार साव, वैशाली नगर मुकेश चंद्राकर, अहिवारा निर्मल कोसरे, जगदलपुर से नितिन जायसवाल, लैलूंगा से विद्द्यावती सिदार, पाली तानाखार से दुलेश्वरी सिदार, कोटा से अटल श्रीवास्तव, प्रतापपुर राजकुमारी,

Exit mobile version