नई दिल्ली/(वार्ता)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता (congress leader demand immediate lockdown) ने मुख्यमंत्री से तुरंत लॉकडाउन लगाने की मांग की है। दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली प्रदेश में तुरंत लॉकडाउन लगाने की मांग की है। कांग्रसे नेता (congress leader demand immediate lockdown) ने यह मांग देश की राजधानी में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन रिकार्ड तोड़ नये मामले और वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या में इजाफे के मद्देनजर की है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार देर रात कोरोना वायरस के आंकड़ों में 24 घंटे में 8593 नए मरीज आए और 85 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 16 जून को कोरोना से 93 मरीजों की मौत हुई थी और 11 जून को मृतकों की संख्या सर्वाधिक थी।
कहा-बेहतर होगा कि हम दिवाली न मनाएं
माकन ने ट्वीट कर रिकार्ड मामलों पर चिंता जताई और कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली में तुरंत लॉकडाउन लगाओ। दिल्ली में कोरोना वायरस का रिकॉर्ड टूट गया है, पिछले 24 घंटे में कोविड के 8,593 नये मामले सामने आए हैं। बेहतर होगा कि हम दिवाली न मनाएं। हजारों (या लाख से ज्यादा) लोगों के लिए यह अंतिम दिवाली न साबित हो।’ कृपया यह एक आपात स्थिति है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4,59,975 हो गया है और वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 7,228 हो गई है।