Site icon Navpradesh

कांग्रेस ने 36 वादों में एक भी वादा पूरा नहीं किया, इनका आने वाला घोषणा पत्र केवल छलावा और झूठ का पुलिंदा होने वाला है-साव

BJP and NDA's historic victory in Lok Sabha elections: Deputy Chief Minister Arun Sao

Deputy Chief Minister Arun Sao

भाजपा ने तारीख बताकर वादों को पूरा किया लेकिन कांग्रेस ने पांच साल सिर्फ जनता को छला-अरुण साव

मोदी की गारंटी की तर्ज पर अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को पूरा करेंगे- साव

रायपुर। Declaration form of municipal body कांग्रेस के आने वाले नगरीय निकाय के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा, ये घोषणा पत्र केवल और केवल जनता के आंखों में धूल झोंकने के लिए लेकर आते हैं। पांच साल सरकार में रहे अपने घोषणा पत्र के 36 वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किए। साव ने कहा, कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल छलावा और झूठ का पुलिंदा ही होने वाला है, यह सभी को पता है और हमने जो कल अटल विश्वास पत्र घोषित किया है, जैसे हमने मोदी की एक-एक गारंटी को पूरा की है और वैसे ही अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को भी पूरा करेंगे। श्री साव ने कहा, हम छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मशताब्दी वर्ष मना रहे हैं, और हमारी सरकार ने इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है।
अरुण साव ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में हम अटल परिसर का निर्माण कर रहे हैं। इसलिए हमने नगरीय निकाय के संकल्प पत्र को हमनेे अटल विश्वास पत्र का नाम दिया है, जो कहा है वह करके रहेंगे।
श्री साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करती है। जो कहा था उसकी तिथि भी बताई थी और उस तिथि को किया। चाहे प्रधानमंत्री आवास का मामला हो या किसानों के दो साल पुराना बोनस का मामला हो, हमने मोदी जी की सारी गारंटी को पूरा किया है। इसी तर्ज पर अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को पूरा करेंगे, शहरों को स्वच्छ-सुंदर और विकसित बनाएंगे।

Exit mobile version